मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन
On
मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन
इंदौर/दक्षिण भारत। मशहूर उर्दू शायर राहत इंदौरी का मंगलवार को निधन हो गया। वे कोरोना वायरस से संक्रमित थे। उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि शायर को दो बार दिल का दौरा पड़ा था।
अरबिंदो अस्पताल के डॉ. विनोद भंडारी ने कहा, ‘उन्हें आज दो बार दिल का दौरा पड़ा और वे बचाए नहीं जा सके। कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें 60 प्रतिशत निमोनिया था।’शायर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘राहत साहब का कार्डिएक अरेस्ट की वजह से आज शाम 5:00 बजे इंतेक़ाल हो गया है। उनकी मग़फ़िरत के लिए दुआ कीजिए।’
इससे पहले राहत इंदौरी ने ट्वीट किया था, ‘कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। अरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिए जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं। एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन न करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।’
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन पुरस्कार' मिला
04 Dec 2024 18:43:34
आईटीआई लि. के अध्यक्ष ने संस्थान के कार्मिकों को बधाई दी