
इस शहर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बना दिया 750 बिस्तरों वाला ‘कोविड केयर सेंटर’
इस शहर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बना दिया 750 बिस्तरों वाला ‘कोविड केयर सेंटर’
देहरादून/भाषा। यहां रायपुर क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 750 बिस्तरों की सुविधाओं वाला ‘कोविड केयर सेंटर’ बनाया गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को इसका निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि कोविड-19 के मानकों के अनुसार सभी प्रकार की सुविधाओं वाले इस कोविड सेंटर में फिलहाल 750 बिस्तर हैं और आवश्यकता पड़ने पर इसकी क्षमता बढ़ाकर 4,000 बिस्तरों तक की जा सकती है।
यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, सेंटर में ठहरने वाले लोगों के लिए सुरक्षात्मक दृष्टि से आवश्यक सामग्री की किट निशुल्क दी जाएगी। यहां दिन में तीन समय के भोजन की व्यवस्था के अलावा आयुष विभाग द्वारा प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़ा भी उपलब्ध होगा।
विज्ञप्ति के अनुसार, इस सेंटर में मेडिकल सुविधाओं के साथ ही, योग एवं ध्यान की व्यवस्था की गई है। सुबह के समय विशेषज्ञों द्वारा योग एवं ध्यान की ऑनलाइन कक्षा होगी जिसके लिए एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था भी की गई है।
रायपुर स्टेडियम, देहरादून में बन रहे राज्य के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। अभी इसकी क्षमता 750 बेड की है, लेकिन जरूरत पड़ने पर 4000 बेड तक विस्तार किया जा सकता है। यहां इम्युनिटी बूस्टर, औषधियां, योग, मनोरंजन आदि की हर आवश्यक सुविधाएं होंगी।#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/ieLUQ5EfHH
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) June 25, 2020
मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत राज्य सरकार ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किये हैं जिसके लिए शासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी सहयोग किया है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के लिहाज से प्रदेश में जिस तरह से सतर्कता बरती जा रही है, उससे उम्मीद है कि हम जल्द ही नियंत्रण की स्थिति में होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर में वृद्धि हुई है और मामले दोगुना होने की अवधि में भी सुधार आया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List