भयंकर तूफान में बदल सकता है ‘अम्फान’, 20 मई को इस इलाके में दे सकता है दस्तक
भयंकर तूफान में बदल सकता है ‘अम्फान’, 20 मई को इस इलाके में दे सकता है दस्तक
नई दिल्ली/भाषा। गृह मंत्रालय ने रविवार को कहा कि चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ 20 मई को पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा और इसके भयंकर रूप लेने की आशंका है। फिलहाल यह दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी में सक्रिय है।
मंत्रालय ने बताया कि चक्रवाती तूफान अम्फान दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी और नजदीकी क्षेत्र से आगे बढ़ रहा है और बीते छह घंटे में छह किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरपश्चिमी दिशा की ओर जा रहा है।मंत्रालय के एक अधिकारी ने मौसम विज्ञान विभाग के हवाले से बताया कि चक्रवात के अगले छह घंटे में भयंकर तूफान में बदलने की आशंका है। इसके बाद अगले 12 घंटे में यह और भयंकर रूप ले सकता है।
Cyclonic storm AMPHAN lies over South-East Bay of Bengal. To intensify into very severe cyclonic storm by 18th May and cross West Bengal and Bangladesh coast by 20th evening pic.twitter.com/uYcijKCbFG
— India Met. Dept. (@Indiametdept) May 17, 2020
https://platform.twitter.com/widgets.js
सोमवार तक यह उत्तर दिशा की ओर बढ़ेगा और फिर उत्तर-उत्तरपूर्व में उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी की ओर मुड़ जाएगा।
एक आधिकारिक आदेश में बताया गया कि चक्रवात के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंत्रिमंडल सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में शनिवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई है। बैठक में पश्चिम बंगाल और ओडिशा को तत्काल सहायता देने के निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्र में भारी बारिश, तेज हवाएं और ज्वार-भाटे की आशंका है।