कानपुर में मदरसे के 13 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित मिले

कानपुर में मदरसे के 13 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित मिले

कानपुर (उप्र)/भाषा। जिले में मदरसे के 13 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। ये छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित तबलीगी जमात के लोगों के साथ कथित तौर पर संपर्क में आए थे।

इसके साथ कानपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 107 हो गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक शुक्ला ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि बृहस्पतिवार को 50 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 13 संक्रमित निकले।

ये नमूने उन लोगों के हैं जो कुली बाजार क्षेत्र में रहते हैं, यह हॉटस्पॉट क्षेत्र है। यहीं के 30 लोग पहले संक्रमित पाए गए थे।

शुक्ला ने बताया कि इन मरीजों को पृथक कर दिया गया था। अब उन्हें सरकारी अस्पतालों के कोविड-19 पृथक वार्डों में भर्ती कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों के संपर्क के कौन-कौन अन्य लोग आए, उनके बारे में पता लगाया जा रहा है।

कानपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सात लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement