
जींद: हर रोज प्रवासी मजदूरो के साथ भोजन करेंगे अधिकारी
जींद: हर रोज प्रवासी मजदूरो के साथ भोजन करेंगे अधिकारी
जींद/भाषा। कोरोना वायरस का प्रकोप रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बीच जिले के अधिकारी एक-एक दिन प्रवासी कामगारों के साथ भोजन करेंगे। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उपजिलाधिकारी राजेश कोथ ने कहा कि जनपद के उचाना के नए बस अड्डे के पास भगवान परशुराम धर्मशाला में रह रहे प्रवासी मजदूरों के साथ विभिन्न विभागों के स्थानीय अधिकारी हर रोज दोपहर का भोजन करेंगे। इसको लेकर बकायदा कार्यक्रम बनाकर जिस दिन जिस अधिकारी को भोजन करना है, उसको सूचना दे दी गई है।
उन्होंने कहा कि अधिकारी पहले प्रवासी मजदूरों को खाना परोसेंगे और इसके बाद उनके साथ बैठकर खाना खाएंगे। शुक्रवार को नहर विभाग के एसडीओ शमशेर सिंह ने प्रवासी मजदूरों के साथ दोपहर का भोजन किया।
एसडीएम कोथ ने कहा, बंद के चलते रुके प्रवासी मजदूर हमारे मेहमान हैं। मेहमान के साथ हर रोज अब अधिकारी खाना खाएंगे। 21 अप्रैल तक का शेड्यूल बनाया गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List