जम्मू-कश्मीर: सोपोर में आतंकी हमला, सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद
On
जम्मू-कश्मीर: सोपोर में आतंकी हमला, सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद
श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के सोपार शनिवार को एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए। विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, हमले में कुछ सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं। सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया।
सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने इस इलाके को घेर लिया और आतंकियों की तलाश की जा रही है। घटना नूरबाग इलाके में हुई जो अहद बाब चौराहे के निकट स्थित है। घायल जवानों को नजदीक के एसडीएच अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया। बाद में एक और जवान भी शहीद हो गए।बता दें कि यह घटना ऐसे समय में हुई है जब कोरोना महामारी की वजह से संपूर्ण देश में लॉकडाउन है और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने शुक्रवार को एलओसी पर सुरक्षा हालात को लेकर दौरा किया था। सेना प्रमुख ने कहा था कि ऐसे दौर में जब भारत कोविड—19 की रोकथाम के लिए दूसरे देशों को दवाइयां भेज रहा है, वहीं पाकिस्तान अपनी आतंकी गतिविधियों को आगे बढ़ा रहा है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
19 Apr 2025 19:18:12
Photo: IndianNationalCongress FB Page