असम सरकार ने देशभर में फंसे राज्य के 86 हजार लोगों को दो-दो हजार रुपए की मदद पहुंचाई
On
असम सरकार ने देशभर में फंसे राज्य के 86 हजार लोगों को दो-दो हजार रुपए की मदद पहुंचाई
गुवाहाटी/भाषा। असम सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे राज्य के करीब 86 हजार लोगों के खातों में सोमवार को दो-दो हजार रुपए की मदद पहुंचाई गई।
असम के वित्त मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा रविवार को हालात की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में राज्य से बाहर फंसे लोगों को आर्थिक मदद देने का फैसला किया गया।सरमा ने कहा, ‘बाहर फंसे असम के जरूरतमंद लोगों को वित्तीय मदद पहुंचाने की यह पहली किस्त है। दूसरी किस्त लॉकडाउन खत्म होने से पहले पहुंचाई जाएगी।’
सरमा ने बताया कि पहले चरण में 99,758 लोगों को मदद के लिए योग्य पाया गया। उन्होंने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी आधारित प्रणाली के जरिए 4,29,851 लोगों ने राज्य सरकार से संपर्क किया था।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

25 May 2025 17:08:47
Photo: TejPratapYadavOfficial FB Page