प्लाज्मा थैरेपी में उम्मीद की किरण? अस्पताल ने अध्ययन के लिए आईसीएमआर से किया समझौता

प्लाज्मा थैरेपी में उम्मीद की किरण? अस्पताल ने अध्ययन के लिए आईसीएमआर से किया समझौता

अहमदाबाद/भाषा। कोरोना वायरस के मरीज पर प्लाज्मा थैरेपी के उपचार के प्रभाव को लेकर गहन अध्ययन के लिए अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के साथ एक सहमति पत्र पर दस्तखत किए हैं।

Dakshin Bharat at Google News
अहमदाबाद निगम आयुक्त विजय नेहरा ने बताया कि निगम संचालित अस्पताल को हाल में आईसीएमआर से कोविड-19 मरीज पर प्लाज्मा थैरेपी का परीक्षण करने की अनुमति मिली थी और पहली बार सोमवार को यहां पर ठीक हो गए मरीज से प्लाज्मा एकत्रित कर एक संक्रमित मरीज को चढ़ाया गया।

उन्होंने कहा कि अब सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल (एसवीपी) मध्यम स्तर की बीमारी में कोरोना वायरस से जुड़ी जटिलताओं को सीमित करने के लिए प्लाज्मा चढ़ाने के प्रभाव और सुरक्षा को लेकर अध्ययन करेगा। नेहरा ने कहा, ‘आईसीएमआर और एसवीपी अस्पताल के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुआ है और देश में पहली बार अध्ययन केंद्र के लिए त्वरित मंजूरी प्रदान की गई है।’

उन्होंने कहा कि ठीक हो गए मरीज से संक्रमित मरीज में प्लाज्मा चढ़ाने के बारे में केंद्र में सबसे पहले अध्ययन होगा।नेहरा ने कहा, ‘एक या दो मरीजों पर अध्ययन नहीं होगा बल्कि विस्तृत शोध होगा और यह जटिल प्रक्रिया है। हम इस संबंध में लगातार आईसीएमआर के संपर्क में हैं।’

बहरहाल, एसवीपी अस्पताल ने अध्ययन के लिए प्लाज्मा देने को तैयार एक और व्यक्ति की पहचान की है। व्यक्ति से लिए गए प्लाज्मा को संक्रमित मरीज में चढ़ाया जाएगा। दिशा-निर्देशों के तहत इस पद्धति का उपचार शुरू करने के लिए अस्पताल और संस्थानों को प्रायोगिक तौर पर ऐसा करना चाहिए और संस्थानिक आचार समिति द्वारा मंजूर सभी शर्तों का पालन होना चाहिए। फिलहाल, आईसीएमआर ने प्रायोगिक परीक्षण के अलावा इस उपचार को अपनाने की सिफारिश नहीं की है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download