प्रयागराज और कौशांबी में 20,000 गमछे बांटेगी आरएसएस की इकाई सेवा भारती

प्रयागराज और कौशांबी में 20,000 गमछे बांटेगी आरएसएस की इकाई सेवा भारती

प्रयागराज/भाषा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की इकाई सेवा भारती ने कोरोना वायरस से बचने में वंचित तबकों की मदद के लिए बृहस्पतिवार से प्रयागराज और कौशांबी जिले में 20,000 लोगों के बीच गमछा बांटने की तैयारी की है।

सेवा भारती के अध्यक्ष (प्रयागराज विभाग) सुजीत ने यहां संवाददाताओं को बताया कि कोरोना महामारी से बचने में गमछा बहुत उपयोगी है और गरीब एवं वंचित तबकों की मदद के लिए सेवा भारती प्रयागराज और कौशांबी में 20,000 लोगों को गमछा बांटेगी।

उन्होंने बताया कि ये गमछे अंबेडकरनगर के जलालपुर से मंगाए गए हैं और इस कार्य में 766 जगहों पर 2,887 स्वयंसेवक सेवा में तत्पर रहेंगे।

सुजीत ने बताया कि सेवा भारती ने कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन में करीब 39,000 लोगों का राशन उपलब्ध कराया है जिसमें 112 क्विंटल आटा, 190 क्विंटल चावल और 37 क्विंटल दाल शामिल है। खाद्यान्न का यह वितरण ज्वाला देवी केंद्र से किया गया।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी सत्यविजय ने बताया कि लोगों को यह खाद्यान्न पैकेट में उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें चार किलो आटा, 3.5 किलो चावल, एक किलो दाल, 100 ग्राम हल्दी, 100 ग्राम मसाला, 500 ग्राम नमक, 200 ग्राम तेल और 500 ग्राम गुड़ शामिल है।

उन्होंने बताया कि ये खाद्यान्न ऐसे लोगों को मुहैया कराए जा रहे हैं जिनके पास कोई राशन कार्ड, आधार कार्ड आदि नहीं है। इनमें रिक्शाचालक, ठेला लगाने वाले, मजदूरी करने वाले लोग शामिल हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

जीवन में सफलता के लिए लगातार सीखते रहना जरूरी: प्रो. रिकार्डो जीवन में सफलता के लिए लगातार सीखते रहना जरूरी: प्रो. रिकार्डो
डॉ. वीरमुथुवेल ने कहा कि विद्यार्थियों को असफलता से हार नहीं माननी चाहिए
प्रोत्साहन एवं सुधार
हमारी सरकार सांप्रदायिक हिंसा से निपटने को लेकर सख्त है: सिद्दरामैया
मोदी का आरोप- कांग्रेस ने लोकतंत्र को 'लूटतंत्र' और प्रजातंत्र को 'परिवारतंत्र' बना दिया
भारत का भाग्य बदलने में छत्तीसगढ़ भी अपनी बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगा: मोदी
विश्व बैंक का अनुमान: वित्त वर्ष 2023-24 में इस दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था
दिल्ली पुलिस ने 'न्यूजक्लिक' के कार्यालय, उसके पत्रकारों के घरों पर छापे मारे