उप्र: तबलीगी जमात कार्यक्रम से लौटकर मदरसे में छिपे 9 मौलानाओं के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

उप्र: तबलीगी जमात कार्यक्रम से लौटकर मदरसे में छिपे 9 मौलानाओं के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

उप्र पुलिस.. सांकेतिक चित्र

श्रावस्ती (उप्र)/भाषा। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम से लौटकर नेपाल सीमा के एक मदरसे में छिपे नौ मौलानाओं के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उन्हें वहीं पृथक् रखा है।

Dakshin Bharat at Google News
श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने गुरुवार को बताया कि तबलीगी जमात के कार्यक्रम से लौटे लोगों की खोज की गई और वे बुधवार को मल्हीपुर थानांतर्गत जमुनहा के मंतूरी मदरसे में मिले।

उन्होंने बताया कि ये सभी लोग 13 मार्च को यहां पहुंचे थे। यहां पहुंचकर ये सभी जमुनहा की एक मस्जिद में भी रुके थे लेकिन इन्होंने न तो अपनी स्वास्थ्य की जांच कराई और न ही अपने आने की सूचना प्रशासन को दी।

एसपी ने बताया कि इन नौ मौलवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इनकी स्वास्थ्य जांच कराई गई है तथा इन्हें मदरसे में ही पृथक् रखा गया है।

उन्होंने बताया कि बीते फरवरी माह से यहां डब्ल्यूएचओ की निगरानी में विदेशी पर्यटकों की स्वास्थ्य जांच कराई जा रही है। फरवरी माह से अब तक 700 विदेशी पर्यटकों सहित जिले में आए करीब 900 विदेशियों की स्वास्थ्य जांच कराई गई है। अभी तक जिले में कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download