सिरफिरे ने ओएलएक्स पर पोस्ट किया ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की बिक्री के लिए विज्ञापन, मामला दर्ज

सिरफिरे ने ओएलएक्स पर पोस्ट किया ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की बिक्री के लिए विज्ञापन, मामला दर्ज

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

राजपिपला/भाषा। नर्मदा जिले के केवडिया में स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की बिक्री के लिए एक ऑनलाइन विज्ञापन जारी करने को लेकर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Dakshin Bharat at Google News
कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए मेडिकल बुनियादी ढांचे और अस्पतालों पर होने वाले सरकारी खर्च को पूरा करने के लिए इस प्रतिमा की 30,000 करोड़ रुपए में बिक्री के लिए विज्ञापन जारी किया गया था।

यह सरदार पटेल का स्मारक है और प्रतिमा 182 मीटर ऊंची है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में इसका उद्घाटन किया था।

केवडिया पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने शनिवार को ओएलएक्स पर एक विज्ञापन दिया, जिसमें उसने अस्पतालों और स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों को खरीदने के लिए ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को 30,000 करोड़ रुपए में बेचने की आवश्यकता जताई।

इंस्पेक्टर पीटी चौधरी ने कहा कि एक अखबार में इसकी रिपोर्ट आने पर स्मारक के अधिकारियों को इसका पता चला और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विभिन्न कानूनों के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। बाद में विज्ञापन को वेबसाइट से हटा दिया गया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download