वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

सांकेतिक चित्र

पटियाला/भाषा। शहर के छावनी क्षेत्र में सोमवार को एक हल्का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें भारतीय वायु सेना के एक पायलट की मौत हो गई और एक एनसीसी कैडेट घायल हो गया।

Dakshin Bharat at Google News
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पटियाला विमानन क्लब के हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद ‘पिपिस्ट्रेल वायरस एसडब्ल्यू 80’ प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें विंग कमांडर जी एस चीमा की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि विंग कमांडर चीमा यहां एक एनसीसी इकाई में प्रतिनियुक्ति पर थे। उन्होंने बताया कि दो सीटों वाले विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में एनसीसी का एक कैडेट भी घायल हो गया।

https://platform.twitter.com/widgets.js

अधिकारी ने बताया कि घायल एनसीसी कैडेट की पहचान पटियाला के मोहिंद्र कॉलेज के विपिन कुमार यादव के रूप में हुई है। प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना ने जांच का आदेश दिया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download