श्रीनगर के निकट मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद

श्रीनगर के निकट मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद

भारतीय सेना.. सांकेतिक चित्र

श्रीनगर/भाषा। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र परमपोरा के शालतेंग में बुधवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब मोटरसाइकिल पर सवार तीन आतंकवादियों ने इलाके में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक दस्ते के जवानों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी।

सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया और उनकी पहचान राजीव रंजन के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए। प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ में घायल तीसरे आतंकवादी को उस समय पकड़ा गया जब वह भागने की कोशिश कर रहा था।

प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया सूचना है कि आतंकवादी संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी पर लटकाए जाने के सात साल पूरे होने पर कश्मीर के सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों को आठ फरवरी से 14 फरवरी तक हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है। नौ फरवरी को अफजल गुरु को फांसी पर लटकाया गया था जबकि 11 फरवरी 1984 को जेकेएलएफ के संस्थापक मकबूल भट्ट को फांसी दी गई थी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब न्यूनतम 1,000 रुपए प्रतिमाह मिलेगी राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब न्यूनतम 1,000 रुपए प्रतिमाह मिलेगी
बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए राशि में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी
कर्नाटकः जद (एस) विधायक एसआर श्रीनिवास ने दिया इस्तीफा, इस पार्टी में होंगे शामिल
कर्नाटकः रिश्वत मामले में न्यायालय ने भाजपा विधायक की अग्रिम जमानत के खिलाफ याचिका पर जवाब मांगा
राजस्थान सरकार ‘अनुपयोगी’, भाजपा जीतेगी अगला विधानसभा चुनावः सीपी जोशी
राहुल गांधी देश को बदनाम करने का कोई अवसर नहीं छोड़ना चाहतेः भाजपा
भारत में 134 दिन बाद कोरोना के उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या 10 हजार के पार
आशंकाओं का निवारण करें