
हमारे देश में दूरदर्शी सरकार, मोदी-शाह के पास विजन, नया भारत बनने की ओर अग्रसर देश: टाटा
हमारे देश में दूरदर्शी सरकार, मोदी-शाह के पास विजन, नया भारत बनने की ओर अग्रसर देश: टाटा
गांधी नगर/दक्षिण भारत। दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र सरकार दूरदर्शी है। रतन टाटा यहां इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स (आईआईएस) के शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपस्थित थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे देश में दूरदर्शी सरकार है। उन्होंने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं सरकार के अन्य सदस्यों के बारे में कहा कि इनके पास एक विजन है। टाटा ने केंद्र सरकार द्वारा लिए गए बड़े फैसलों को भी सराहा।
उन्होंने कहा कि कोई भी केवल इस बात पर गर्व कर सकता है कि सरकार ने अपने वर्तमान कार्यकाल में कई बड़े फैसले लिए हैं। रतन टाटा ने युवाओं में कौशल विकास की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि अगर युवा स्किल्ड होगा तो देश आगे बढ़ेगा।
उल्लेखनीय है कि आईआईएस को स्थापित करने में टाटा शिक्षा विकास ट्रस्ट की ओर से सरकार का सहयोग किया जा रहा है। कार्यक्रम में गृह मंत्री शाह भी उपस्थित थे। अपने संबोधन में रतन टाटा ने कहा कि अगर उनकी उम्र 20 साल कम होती तो इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए वे स्वयं बहुत मेहनत करते।
रतन टाटा ने कहा कि हमारा भारत ‘नया भारत’ बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त अवसर मिलने की जरूरत पर जोर दिया। साथ ही कहा कि अवसर प्राप्त करने के लिए कौशल विकास बहुत जरूरी है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List