लालू के ​परिवार में छिड़ा घमासान, बहू ऐश्वर्या ने पति, सास व ननद के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

लालू के ​परिवार में छिड़ा घमासान, बहू ऐश्वर्या ने पति, सास व ननद के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

tej pratap and aishwarya

पटना/भाषा। राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बहू ऐश्वर्या राय ने अपनी सास और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पति तेजप्रताप यादव और बड़ी ननद मीसा भारती सहित पांच लोगों के खिलाफ अपने साथ कथित मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उधर राबड़ी ने भी ऐश्वर्या के खिलाफ लिखित शिकायत की है।

Dakshin Bharat at Google News
पटना जिला महिला थाना अध्यक्षा आरती कुमारी जायसवाल ने बताया कि ऐश्वर्या ने भादवि की धाराओं 498ए, 323 एवं 34 और दहेज निषेध अधिनियिम की 3/4 धारा के तहत तेजप्रताप, राबड़ी और मीसा भारती तथा राबड़ी के आवास पर तैनात दो सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

इस बीच सचिवालय थाना प्रमुख रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि राबड़ी द्वारा ऐश्वर्या के खिलाफ की गई लिखित शिकायत में अपनी बहू पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है।

दोनों की शिकायतों पर आगे की कार्यवाही के बारे में पूछे जाने पर थाना प्रमुख ने कहा कि एक वरिष्ठ अधिकारी की देखरेख में (पुलिस उपाधीक्षक रैंक से नीचे नहीं) मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और रांची के एक अस्पताल में इलाज करा रहे लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या ने 15 दिसंबर को राबड़ी पर आरोप लगाया था कि उनकी सास ने अपनी महिला सुरक्षाकर्मी के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की थी तथा उनका मोबाइल फोन छीन लिया था जिसमें इस घटना का साक्ष्य था।

ऐश्वर्या की मई 2018 में तेजप्रताप के साथ शादी हुई थी और ऐश्वर्या से तलाक की तेजप्रताप की अर्जी पर स्थानीय अदालत में सुनवाई जारी है। सितंबर में भी ऐश्वर्या ने राबड़ी पर मारपीट का आरोप लगाया था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?