पुणे में गुडविन ज्वेलर्स के खिलाफ मामला दर्ज, 88 जमाकर्ताओं ने की शिकायत
पुणे में गुडविन ज्वेलर्स के खिलाफ मामला दर्ज, 88 जमाकर्ताओं ने की शिकायत
पुणे/भाषा। महाराष्ट्र में पुणे पुलिस ने 88 जमाकर्ताओं से शिकायत मिलने के बाद गुडविन ज्वेलर्स के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। आरोप है कि आभूषण समूह ने उनसे तीन करोड़ रुपये से अधिक रकम की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। आभूषण समूह ने ठाणे, पालघर, मुंबई एवं राज्य के अन्य हिस्सों में मौजूद अपनी दुकानों को दिवाली से कुछ दिन पहले बंद कर दिया है, जिससे उसकी स्वर्ण एवं सावधि जमा योजनाओं में निवेश करने वाले सैकड़ों लोगों को झटका लगा है।
यहां कोरेगांव पार्क पुलिस थाना में एक अधिकारी ने कहा कि जमाकर्ताओं के अनुसार आभूषण समूह की योजनाओं में निवेश पर उन्हें अच्छी रकम की वापसी का वादा किया गया था। उन्होंने कहा कि जमाकर्ताओं का आरोप है कि पिछले साल से इन योजनाओं में उन्होंने करीब 1.3 करोड़ रुपये जमा किये हैं लेकिन वादे के मुताबिक उन्हें पैसे वापस नहीं मिले। अधिकारी ने बताया कि इन शिकायतों के आधार पर मंगलवार को भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 34 (साझा मंशा) और महाराष्ट्र में वित्तीय संस्थाओं में जमाकर्ताओं के हितों की सुरक्षा (एमपीआईडी) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) भी सैकड़ों निवेशकों से कई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गुडविन ज्वेलर्स के खिलाफ जांच कर रही है। कथित धोखाधड़ी का मामला ठाणे के डोम्बिवली शहर में उस वक्त सामने आया जब धोखे का शिकार हुए कुछ निवेशकों ने समूह के मालिकों ए एम सुनील कुमार और ए एम सुधेश कुमार के खिलाफ पहली शिकायत दर्ज करायी जिसके बाद वसई (पालघर), ठाणे के नुआपाड़ा और अंबरनाथ में शिवाजी नगर में मामले दर्ज किये गये। उपभोक्ताओं और निवेशकों के प्रदर्शन के बाद समूह के मालिकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया और लोगों पर अपने निहित स्वार्थ के लिये और विरोधी कारोबारियों के फायदे के लिये यह सब करने का आरोप लगाया। आभूषण दुकान के मालिक केरल से हैं, उन्होंने प्रभावित उपभोक्ताओं से कहा कि उनके पैसे सुरक्षित हैं और उन्होंने इसे वापस करने का वादा किया।