चक्रवात हिका से गुजरात तट पर चलेगी प्रचंड हवा: मौसम विभाग
चक्रवात हिका से गुजरात तट पर चलेगी प्रचंड हवा: मौसम विभाग
अहमदाबाद/भाषा। अरब सागर में गहरे दबाव का क्षेत्र बनने से चक्रवाती तूफान ‘हिका’ तेज हो गया है। फलस्वरूप गुजरात के तट पर प्रचंड हवा चलेगी। भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को यह बात कही। मौसम विभाग ने खराब मौसम के मद्देनजर मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है।
उसने एक बुलेटिन में कहा, वैसे हिका के गुजरात की ओर आने की आशंका नहीं है लेकिन इससे राज्य के तट पर प्रचंड हवा चलेगी। रविवार सुबह उत्तर पूर्व और उससे लगे पूर्व मध्य अरब सागर में गहरे दबाव का क्षेत्र बनने से चक्रवाती तूफान हिका पश्चिम की ओर थोड़ा आगे बढ़ने के बाद मजबूत हो गया।Cyclonic Storm ‘HIKAA’ over northeast and adjoining eastcentral Arabian sea is very likely to move nearly westwards and cross Oman coast between latitude 19°N and 20°N during early hours of 25th September 2019 as a deep depression. pic.twitter.com/r1Bj7IvMcx
— India Met. Dept. (@Indiametdept) September 23, 2019
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को साढ़े ग्यारह बजे हिका गुजरात के वेरावल के पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में करीब 490 किलोमीटर, पाकिस्तान के कराची के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में 520 किलोमीटर तथा ओमान के मासिराह के पूर्व-दक्षिण पूर्व में 710 किलोमीटर की दूरी पर था।
विभाग ने कहा, गहरे दबाव के कारण बुधवार को तड़के उसके पश्चिम की ओर थोड़ा आगे बढ़ने और 19 डिग्री उत्तर और 20 डिग्री उत्तर के बीच ओमान तट को पार करने की संभावना है। अगले 24 घंटे के दौरान उसके और तेज होने तथा फिर क्रमिक ढंग से कमजोर होने की संभावना है।
Cyclonic Storm ‘HIKAA’ over northeast and adjoining eastcentral Arabian sea is very likely to move nearly westwards and cross Oman coast between latitude 19°N and 20°N during early hours of 25th September 2019 as a deep depression.
— India Met. Dept. (@Indiametdept) September 23, 2019
उसने कहा है कि चक्रवात से गुजरात तट पर अगले 12 घंटे के दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक तेज हवा चलेगी। उसने कहा कि समुद्र में स्थिति बहुत खराब रहेगी, ऐसे में मछुआरों को बुधवार तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी जाती है।