महाराष्ट्र: पूर्व केंद्रीय मंत्री अहीर के काफिले की कार को ट्रक ने टक्कर मारी, दो की मौत

महाराष्ट्र: पूर्व केंद्रीय मंत्री अहीर के काफिले की कार को ट्रक ने टक्कर मारी, दो की मौत

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

चंद्रपुर/भाषा। पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर के सुरक्षा काफिले के एक वाहन को बृहस्पतिवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे सीआरपीएफ के जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के वर्धा जिले में हुए इस हादसे में सीआरपीएफ के पांच जवान भी घायल हुए हैं। घटना के समय अहीर दूसरे वाहन में थे और वे सु​रक्षित बताए गए हैं।

पूर्व मंत्री नागपुर की ओर जा रहे थे। उनके सुरक्षा काफिले में चार वाहन शामिल थे। हादसा यहां से 233 किमी दूर चंद्रपुर-नागपुर मार्ग पर जाम गांव के नजदीक हुआ।

उन्होंने बताया कि ट्रक सड़क पार कर रहे एक बंदर को बचाने की कोशिश में तेजी से मुड़ा और अहीर के काफिले के वाहन से टकरा गया। उस वाहन में पूर्व मंत्री की सुरक्षा में तैनात जवान सवार थे।

अहीर के निजी सहायक रवि चवरे ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान फालजी पटेल और वाहन चालक विनोद जेड हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ के पांच अन्य जवान घायल हुए हैं। उन्हें नागपुर के ऑरेंज सिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News