फरीदाबाद: डीसीपी विक्रम कपूर ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या की

फरीदाबाद: डीसीपी विक्रम कपूर ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या की

डीसीपी विक्रम कपूर

फरीदाबाद/दक्षिण भारत। फरीदाबाद के डीसीपी विक्रम कपूर ने बुधवार सुबह आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा उठाए गए इस खौफनाक कदम की शहरभर में चर्चा है। कपूर ने अपने आवास पर ही खुद को गोली मारी थी। पुलिस ने मौके से एक पत्र भी बरामद किया है।

Dakshin Bharat at Google News
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस पत्र में ​कपूर ने एक एसएचओ और एक स्थानीय नागरिक पर आरोप लगाया है कि ये उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे। पुलिस और फोरेंसिक विभाग के विशेषज्ञ घटनास्थल पर जांच में जुटे हैं।

सालभर बाद थी सेवानिवृत्ति
विक्रम कपूर करीब सालभर बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे। वे पिछले दो साल से फरीदाबाद में सेवारत थे। बताया गया कि कपूर ने सुबह करीब 5.45 बजे अपनी सर्विस रिवाल्वर से मुंह के अंदर गोली मारी, जो खोपड़ी को चीरती हुई बाहर निकल गई।

खून में लथपथ थे विक्रम
घटना के समय उनकी पत्नी बाथरूम में थीं। जब उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी तो वे फौरन ड्राइंगरूम में आईं, जहां विक्रम कपूर खून में लथपथ थे। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे अर्जुन को जगाया। विक्रम कपूर का ताल्लुक अंबाला से था। वे हरियाणा पुलिस में बतौर इंस्पेक्टर भर्ती हुए थे और प्रमोशन प्राप्त कर आईपीएस बन गए।

जानकारी के अनुसार, मौके से बरामद हुआ पत्र कमिश्नर के पास है। पत्र में जिस इंस्पेक्टर अब्दुल सईद का जिक्र किया गया है, वह भूपानी थाने का एसएचओ है। इसके अलावा एक नागरिक पर भी ब्लैकमेल करने के आरोप हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिलनसार और बेहतर अधिकारी
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि एनआईटी क्षेत्र के डीसीपी विक्रम कपूर काफी मिलनसार और बेहतर अधिकारी थे। पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने विक्रम कपूर की मौत पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि इस घटना से पूरा पुलिस विभाग शोक में है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक कर पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया था: शाह मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक कर पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया था: शाह
Photo: amitshahofficial FB Page
कर्नाटक में कांग्रेस 'कॉन्ट्रैक्ट जिहाद' कर रही है: भाजपा
कर्नाटक विधानसभा में हंगामा, विधायकों के लिए वेतन प्रस्ताव पारित
अमेरिका: तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की नई अर्जी पर होगी सुनवाई
'भारत को भारत ही बोलें' का अंग्रेज़ी वर्जन रिलीज हुआ
आध्यात्मिक साधना के लिए आवश्यक सोपान है श्रद्धा और समर्पण: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
जैन यूनिवर्सिटी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल: समाज को आकार देने वाली कहानियों का हुआ शानदार प्रदर्शन