अमेजन ने हैदराबाद में अपना सबसे बड़ा परिसर शुरू किया, 15 हजार कर्मचारी करेंगे काम
On
अमेजन ने हैदराबाद में अपना सबसे बड़ा परिसर शुरू किया, 15 हजार कर्मचारी करेंगे काम
हैदराबाद/भाषा। ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन ने बुधवार को यहां अपने दुनिया के सबसे बड़े परिसर का शुभारंभ किया।
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह अमेरिका के बाहर अमेजन के स्वामित्व वाला एकमात्र परिसर है। इसमें 15,000 कर्मचारी काम करेंगे। भारत में अमेजन के कर्मचारियों की संख्या 62,000 तक पहुंच गई है।बयान में कहा गया है कि कुल क्षेत्रफल के हिसाब से यह अमेजन की एक ही स्थान पर दुनियाभर में सबसे बड़ी इमारत है। इसमें 18 लाख वर्ग फुट कार्यालय स्थल है और यह 30 लाख वर्गफुट क्षेत्र में बनी है। अमेजन ने इस परिसर की आधाशिला 30 मार्च, 2016 को रखी थी।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

24 May 2025 11:42:38
Photo: @siddaramaiah X account