
मप्र: बालाघाट में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 2 इनामी नक्सली ढेर
मप्र: बालाघाट में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 2 इनामी नक्सली ढेर
बालाघाट (मप्र)/भाषा। बालाघाट जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर देवर बेली इलाके में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक महिला नक्सली सहित दो नक्सली मारे गए हैं। ये दोनों नक्सली छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे।
बालाघाट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक केपी वेंकटेश्वर ने बुधवार को बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान मंजेश (30) और नंदा (22) के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात को इन नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी की। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें ये दोनों नक्सली मारे गए।
उन्होंने बताया कि यह मुठभेड़ मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के एक गांव में हुई। यह गांव छत्तीसगढ़ की सीमा से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
वेंकटेश्वर ने बताया कि मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ पुलिस ने इन दोनों नक्सलियों पर लाखों रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List