पटना में लगाए हाफिज सईद और मसूद अजहर के पुतले, होगा दहन

पटना में लगाए हाफिज सईद और मसूद अजहर के पुतले, होगा दहन

hafiz saeed and masood azhar

पटना/भाषा। पारंपरिक रूप से होली पर होने वाले होलिका दहन के दौरान इस साल बिहार की राजधानी पटना के एक हिस्से के निवासियों ने जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर और मुंबई हमले के सरगना हाफिज सईद के पुतलों को जलाने के लिए सड़क पर लगाया है।

Dakshin Bharat at Google News
पटना के कदमकुआं के नवल किशोर रोड स्थित एक सड़क पर लकड़ी और टहनियों के विशाल ढेर के ऊपर ये पुतले लगाए गए हैं और आज रात ‘होलिका दहन’ पर इन पुतलों को जलाया जाएगा। सड़क किनारे पर लगी दुकानों में रंग, पिचकारी और फैंसी मास्क बेचे जा रहे हैं जबकि सड़क के किनारे एक बिजली के खंभे पर बंदूक ली हुई जवान की छवि लगाई गई है।

इस क्षेत्र के लोगों ने इस भावना के साथ इन पुतलों को लगाया है कि पाकिस्तानी धरती से प्रायोजित आतंकी गतिविधियों को भारत और यहां के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। स्थानीय दुकानदार ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया, पुतलों के चेहरे पर दोनों आतंकवादियों के चित्र लगाए जाएंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download