छत्तीसगढ़: नक्सलियों के साथ मुठभेड़, बीएसएफ के 4 जवान शहीद
On
छत्तीसगढ़: नक्सलियों के साथ मुठभेड़, बीएसएफ के 4 जवान शहीद
रायपुर/भाषा। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार जवान शहीद हो गए तथा दो अन्य जवान घायल हो गए।
राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यहां बताया कि जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महला गांव के करीब नक्सलियों और सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़ में बीएसएफ के चार जवान शहीद हुए तथा दो अन्य जवान घायल हो गए हैं।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महला स्थित बीएसएफ के शिविर से सुरक्षा बल का दल गश्त पर निकला था। इस दल में जिला बल के जवान भी थे। जवान जब कुछ दूरी पर थे तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। नक्सली गोलीबारी के बाद जवानों ने भी जवाबी करवाई शुरू की।
उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों और शव को बाहर निकाल लिया गया है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। राज्य के नक्सल प्रभावित कांकेर लोकसभा सीट के लिए इस महीने की 18 तारीख को मतदान होगा।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

29 May 2025 10:03:32
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत के निर्माण के लिए स्वदेशी उत्पादों का जिस तरह खुलकर समर्थन किया है, वह...