जम्मू-कश्मीर: आरएसएस नेता पर आतंकियों ने किया हमला, सुरक्षाकर्मी की मौत
On
जम्मू-कश्मीर: आरएसएस नेता पर आतंकियों ने किया हमला, सुरक्षाकर्मी की मौत
जम्मू/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता चंद्रकांत शर्मा पर संदिग्ध आतंकियों ने हमला किया। घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे की है जब चंद्रकांत शर्मा पर संदिग्ध आतंकियों ने गोलीबारी की। इस दौरान चंद्रकांत घायल हो गए। वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई।
इस हमले के बाद इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है। आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि आरएसएस नेता चंद्रकांत अस्पताल पहुंचे थे। वे बतौर मेडिकल असिस्टेंट जिला अस्पताल में कार्यरत हैं। उनके सुरक्षाकर्मी से संदिग्ध आतंकियों ने हथियार छीन लिया। घटना में घायल चंद्रकांत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
17 Jul 2025 17:51:23
चेन्नई/दक्षिण भारत। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक पर...