भाजपा के 77 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, बैठक में नामों पर लगी मुहर
भाजपा के 77 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, बैठक में नामों पर लगी मुहर
रायपुर/एजेन्सीभारतीय जनता पार्टी ने ने छत्तीसग़ढ के लिए ९० में से अपने ७७ उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा ने शनिवार रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के ७७ उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए जाने की जानकारी दी। उन्होंने इन सभी के नामों की लिस्ट जारी की। इससे पहले ५ राज्यों में जल्द होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा की शनिवार शाम दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की महत्वपूर्ण बैठक हुई। भाजपा मुख्यालय पर घंटों चली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, पार्टी के महासचिव राम माधव समेत अन्य सीईसी सदस्यों ने हिस्सा लिया।छत्तीसग़ढ में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण में १२ नवंबर को नक्सल प्रभावित इलाके की १८ सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं २० नवंबर को दूसरे चरण में ७२ विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
About The Author
Related Posts
Latest News
