जम्मू-कश्मीर: आतंकियों की धमकी के बावजूद निकाय चुनावों में उमड़ी मतदाताओं की भीड़

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों की धमकी के बावजूद निकाय चुनावों में उमड़ी मतदाताओं की भीड़

urban local body elections jammu&kashmir

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सोमवार को स्थानीय निकाय चुनावों के लिए मतदान शुरू हो गया। इसके लिए मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं। इन चुनावों में बाधा डालने के लिए कई आतंकी धमकियां दे चुके हैं। इसके अलावा कुछ राजनीतिक दल भी चुनावों का बहिष्कार कर चुके हैं। इसके बावजूद मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।

Dakshin Bharat at Google News
मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुई। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षाबल मुस्तैदी से तैनात हैं। प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए। यह चुनावों का पहला चरण है, जिसके तहत 11 जिलों में मतदान हो रहा है। ये हैं- अनंतनाग, बडगाम, बांदीपोरा, बारामुला, जम्मू, करगिल, कुपवाड़ा, लेह, पुंछ, राजौरी और श्रीनगर।

उल्लेखनीय है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी द्वारा चुनावों के बहिष्कार के कारण वहां कुछ स्थानों पर भाजपा के उम्मीदवार पहले ही जीत गए हैं। मतदान प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कुछ स्थानों पर इंटरनेट को बंद या उसकी स्पीड धीमी कर दी गई है। इसके अलावा अलगाववादी नेता नेता मीरवाइज़ उमर फारूक, यासीन मलिक और सैयद अली शाह गिलानी को नजरबंद किया गया है।

सुरक्षाबलों ने ऐहतियात के तौर पर कई जगह सर्च आॅपरेशन चलाया। इसके अलावा छह गांवों में बड़े स्तर पर सर्च आॅपरेशन के समाचार हैं। सोमवार को चुनाव होने के बाद इसका अगला चरण 10 अक्टूबर को शुरू होगा। इसके अलावा 13 अक्टूबर को तीसरे और 16 अक्टूबर को चौथे एवं अंतिम चरण का मतदान होगा। 20 अक्टूबर को मतगणना होगी। विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, अब तक 244 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं।

ये भी पढ़िए:
– छात्रों का आरोप: स्कूल में नहीं बोलने दिया जाता ‘वंदेमातरम’, शिक्षक करते हैं पिटाई
– धूमिल हो रही विपक्ष के महागठबंधन की आस, अब बोले केजरीवाल- कांग्रेस को मत देना वोट
– लड़कियों के स्कूल की दीवार पर लिखता था अभद्र बातें, विरोध करने पर की छेड़छाड़, डंडों से पीटा
– एस-400 सौदे के बाद अमेरिकी प्रतिबंधों पर बोले सेना प्रमुख- ‘स्वतंत्र नीति पर चलता है भारत’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

श्रद्धा कपूर की पहली फिल्म की वह घटना, जब वे बोलीं- 'मुझे काम पर नहीं जाना!' श्रद्धा कपूर की पहली फिल्म की वह घटना, जब वे बोलीं- 'मुझे काम पर नहीं जाना!'
Photo: shraddhakapoor Instagram account
चुनाव आयोग ने झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की
अग्निवीरों की पैराशूट रेजिमेंट की पासिंग आउट परेड हुई
बाबा सिद्दीकी मामले में एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया
केरल: मुख्यमंत्री ने की घोषणा- ऑनलाइन पंजीकरण के बिना भी कर सकेंगे सबरीमाला में दर्शन
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने नीलामी बोलियों को खारिज करने के बीडीए के अधिकार को बरकरार रखा
एयर मार्शल विजय गर्ग ने वायुसेना स्टेशन के उपकरण डिपो का दौरा किया