जयपुर/दक्षिण भारतमुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरूवार को एसएमएस अस्पताल एवं ट्रोमा सेन्टर के बीच निर्मित अंडरपास, एसएमएस अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउन्टर कम वेटिंग हॉल और सीसीटीवी कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण किया तथा ट्रोमा गहन चिकित्सा इकाई का शिलान्यास किया। श्रीमती राजे ने इस अवसर पर कहा कि अंडरपास का काम तय समय से पहले ही पूरा हो जाना खुशी की बात है। इस अंडरपास के शुरू होने से मरीजों और उनके परिजनों को अस्पताल के मुख्य भवन से ट्रोमा सेन्टर जाने के लिये ट्रैफिक को पार नहीं करना प़डेगा और उन्हें परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। करीब १५ करो़ड रुपये की लागत से तैयार हुए इस अंडरपास से मरीजों को अब टोंक रोड के ट्रैफिक को पार कर नहीं जाना पडेगा और एसएमएस अस्पताल से ट्रोमा सेन्टर जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। इस अंडरपास की टोंक रोड पर लम्बाई ३४ मीटर एवं चौ़डाई २२.२० मीटर है। अंडरपास में मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए दुकानें भी बनाई गई हैं। एसएमएस अस्पताल एवं ट्रोमा सेन्टर से अंडरपास में जाने के लिये रेम्प के अतिरिक्त सीि़ढयां और लिफ्ट की भी सुविधा है।