श्रीगंगानगर: ट्रैक्टर प्रतियोगिता के दौरान बड़ा हादसा, 30 घायल
श्रीगंगानगर: ट्रैक्टर प्रतियोगिता के दौरान बड़ा हादसा, 30 घायल
आयोजन स्थल पर सुरक्षा से जुड़े मानकों की अनदेखी की गई, जिसके बाद यह हादसा हुआ। अगर भीड़ को देखते हुए पहले ही सतर्कता बरती जाती तो ऐसा नहीं होता।
श्रीगंगानर। यहां के धानमंडी इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें कई लोग घायल हो गए। रविवार को पदमपुर में धानमंडी में ट्रैक्टर प्रतियोगिता हो रही थी। इस दौरान टिन शेड गिर गया, जिस पर काफी लोग बैठे थे और भगदड़ मच गई। हादसे में कई लोगों के घायल होने का समाचार है। कुछ रिपोर्ट्स में 7 लोगों की मौत का जिक्र किया गया है, लेकिन प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। घायलों की संख्या 30 बताई जा रही है। वहीं प्रत्यक्षदर्शी इससे कहीं ज्यादा की आशंका जता रहे हैं।
ट्रैक्टर प्रतियोगिता के दौरान हजारों की तादाद में भीड़ इकट्ठी हो गई थी। काफी लोग टिन शेड पर बैठे थे जो उनका बोझ बर्दाश्त नहीं कर पाया और गिर गया। इससे हालात बेकाबू हो गए। दर्शकों में भगदड़ मच गई। काफी लोग इससे घायल हो गए।इस प्रतियोगिता में विभिन्न ट्रैक्टरों के बीच मुकाबला होता है। उनकी ताकत परखी जाती है। चूंकि यह इलाका खेती के लिए मशहूर है, इसलिए ट्रैक्टरों का मुकाबला देखने काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। पंजाब में भी ऐसी प्रतियोगिताएं होती रहती हैं। मुकाबले में जो विजेता होता है, उसे इनाम दिया जाता है।
जानकारी के अनुसार, आयोजन स्थल पर सुरक्षा से जुड़े मानकों की अनदेखी की गई, जिसके बाद यह हादसा हुआ। अगर भीड़ को देखते हुए पहले ही सतर्कता बरती जाती तो ऐसा नहीं होता। यह भी सामने आया है कि आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी। इसके अलावा सुरक्षा प्रबंध की अनदेखी की गई। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उसके बाद ही असल वजह सामने आ पाएगी।
ये भी पढ़ें:
– बूढ़े पिता की मौत पर भी नहीं आया बेटा तो बहू ने दिया अर्थी को कंधा, किया अंतिम संस्कार
– माता-पिता की सेवा न करने वालों का कटेगा वेतन, असम सरकार लागू करेगी कानून
– मिलिए चीन के इस नन्हे योगगुरु से जो बचपन में ही करने लगा लाखों की कमाई
– सोशल मीडिया पर बुजुर्ग से की दोस्ती और 35 लाख की चपत लगा गई लड़की