एयरसेल मैक्सिस केस में ईडी की कार्ति से पूछताछ
On
एयरसेल मैक्सिस केस में ईडी की कार्ति से पूछताछ
नई दिल्ली/भाषाप्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम से एयरसेल मैक्सिस धनशोधन मामले में पूछताछ की। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस केस के सिलसिले में ईडी कार्ति से पहली बार पूछताछ कर रही है। यह मामला तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम की ओर से २००६ में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड मंजूरी दिए जाने से जु़डा है। ईडी इस बात की छानबीन कर रहा है कि तत्कालीन वित्त मंत्री ने किन परिस्थितियों में एफआईपीबी मंजूरी दी थी।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
07 Jul 2025 18:57:06
Photo: @DrLMurugan X account