जहानाबाद में किशोरी के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल, चार गिरफ्तार

जहानाबाद में किशोरी के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल, चार गिरफ्तार

पटना/भाषाबिहार के जहानाबाद जिले में किशोरी के साथ छेडखानी से संबंधित वायरल हुए वीडियो के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को धर दबोचा है और पांच अन्य की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक नैयर हसनैन खान ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि जहानाबाद जिले में २८ अप्रैल की देर रात पुलिस को वायरल हुए वीडियो के बारे में सूचना मिली। वीडियो में ७-८ लडके एक किशोरी के साथ छे़डखानी कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में स्वत: संज्ञान लेते हुए वीडियो में नजर आयी मोटरसाइकिल का पता लगाया जो जहाना बाद का है। जहानाबाद जिला पुलिस अधीक्षक ने २९ अप्रैल को मोटरसाइकिल बरामद कर उसके मालिक का पता लगाया गया। खान ने बताया कि इस संबंध में जहानाबाद नगर थाने में भादंवि की धारा ३७६ एवं ५११, पोक्सो अधिनियम की धारा ८ तथा आईटी अधिनियम की धारा ६६ बी के तहत मामला दर्ज कराया गया। उन्होंने बताया कि जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक और पटना के अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष कार्यदल (एसआईटी) का गठन किया गया। खान ने बताया कि एसआईटी ने जहानाबाद के अलावा गया और पटना जिलों में छापेमारी की। अधिकारी ने बताया कि पुलिस सोमवार को घटना में संलिप्त चार लडकों को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी जहानाबाद जिले के काको थाना के बेलावर पुलिस चौकी अंतर्गत भरथुआ गांव के रहने वाले हैं। उनकी पहचान अमर कुमार (१८), दीपक कुमार (१८), सुनील कुमार (१८) तथा एक अन्य किशोर के रूप में हुई है। उन्होंने दावा किया कि इसी गांव के एक सडक पर इस घटना को अंजाम दिया गया था। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार चार लडकों में दो के चेहरे वीडियो में मिल गए हैं जबकि दो अन्य वे हैं जिन्होंने वीडियो बनाया था। खान ने बताया कि इन सभी से पूछताछ जारी है और उन्होंने ४-५ अन्य लडकों के इसमें शामिल रहने की बात स्वीकारी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है और उम्मीद है वे जल्दी पक़डे जायेंगे। उन्होंने बताया कि अमर के पास से वीडियो शूट किये जाने वाले मोबाइल फोन की भी बरामदगी कर ली गयी है। खान ने बताया कि पीि़डता के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'