नीतीश सरकार अब राजद विधायकों की हत्या कराने पर आमादा : तेजस्वी

नीतीश सरकार अब राजद विधायकों की हत्या कराने पर आमादा : तेजस्वी

पटना। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बखरी विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक उपेन्द्र पासवान पर हुए जानलेवा हमले की क़डी निंदा करते हुए आरोप लगाया कि राज्य में जनादेश की डकैती के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके (राजद) विधायकों की हत्या कराने पर आमादा हैं। यादव ने बेगूसराय जिले के बखरी थाना के कुमहारसों गांव में शुक्रवार रात पासवान पर हुए हमले के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक के बाद एक ट्वीट कर नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा, पिछले वर्ष जुलाई में जनादेश का कत्ल करने के बाद से राजद के चौथे विधायक पर जानलेवा हमला हुआ है। नीतीश कुमार चोरी की कुर्सी बचाने के चक्कर में काला लबादा ओ़ढकर कुर्सी से चिपक गए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने एक अन्य ट्वीट कर कहा, जैसा राजा वैसा प्रशासनिक तंत्र। जनादेश की डकैती के बाद पूरा प्रशासनिक अमला सचमुच डकैतों सा व्यवहार पर उतर आया है। कानून व्यवस्था पर मीडिया की एडिटिंग कर स्थिति में सुधार नहीं आएगा। अगर चुनावी राजनीति में अब भी आस्था बची हो तो कर लें दो दो हाथ। गोलियां चला कितनों को मरवा पाइएगा?यादव ने कहा कि सरकार के पाले हुए गुंडों ने खुलेआम ताब़डतो़ड गोलियां चला कर राजद विधायक पासवान की हत्या करने की कोशिश की। इस हमले में वह तो बाल-बाल बच गए लेकिन उनके पास बैठे दो लोगों को गोली लग गई। इसके बाद हमलावर फिल्मी अन्दाज में हवा में फायरिंग करते हुए बाइक से भाग गए। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति कैसी है।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर ऐसे हादसों के बाद मौनी बाबा बन जाते है। आम आदमी हो या खास सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। उन्होंने कहा कि उनकी न्याय यात्रा के खिलाफ मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश के तहत इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। गौरतलब है कि यादव नीतीश सरकार के खिलाफ १० फरवरी से न्याय यात्रा पर निकलेंगे। उन्होंने कहा है कि वह इस यात्रा के दौरान बिहार सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलेंगे। इस बीच सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में अपराधी, दलाल, नेता और माफिया ही सुरक्षित हैं। आम आदमी भगवान के भरोसे है। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधियों का मनोबल ब़ढता जा रहा है जबकि पुलिस मूक दर्शक बनी हुई।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'