भाजपा की गुजरात में हार निश्चित : शरद यादव
भाजपा की गुजरात में हार निश्चित : शरद यादव
अलवर। जनता दल यू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता शरद यादव रविवार को अलवर जिले के बहरो़ड और नीमराना पहुंचे, जहां उनका समर्थकों ने भव्य स्वागत किया।इस दौरान शरद यादव ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि भाजपा की गुजरात में हार निश्चित है।उत्तर प्रदेश में हाल में ही हुए पंचायत और निकाय चुनावों में बीजेपी की जीत पर बोलते हुए उन्होंने कहा यूपी में जहां बैलेट पेपर से चुनाव हुए है वहां भाजपा को ज्यादातर सीट पर हार का मुह देखना प़डा है। उन्होंने कहा ईवीएम से भाजपा जीत रही है। ईवीएम में ग़डब़डी के चलते देश मे भाजपा की जीत हो रही है। उन्होंने कहा देश मे निष्पक्ष चुनाव के लिए बैलेट पेपर से चुनाव होने चाहिए। पत्रकारों के द्वारा दो दिन पहले यूपी चुनाव के परिणामों के सवाल पर शरद यादव ने कहा कि ईवीएम के बगैर अगर बीजेपी बैलेट पेपर से वोटिंग कराए तो उसको पता लग जाएगा और हार का सामना देखना प़डेगा।गुजरात चुनाव पर शरद यादव ने कहा कि गुजरात में बीजेपी की सबसे ब़डी हार होगी, जिसका खमियाजा पार्टी को भुगतान प़डेगा। इसके बाद शरद यादव नांगल चौधरी के लिए रवाना हो गए।आपको बता दें कि शरद यादव दिल्ली से हरियाणा नांगल चौधरी जाते समय बहरो़ड के ग्रांड हीरा होटल में रुके, जहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा शरद यादव का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
About The Author
Related Posts
Latest News
