जो जीता, वही सिकंदर है : योगी

जो जीता, वही सिकंदर है : योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावों ने एक बार फिर संकेत दे दिया है कि नकारात्मक राजनीति से उबरकर विकास के प्रति रचनात्मक दृष्टि लेकर चलने की आवश्यकता है। योगी ने विधानसभा में कहा, ’’इन चुनावों ने एक बार फिर संकेत दिया है कि हम नकारात्मक राजनीति से उबरकर विकास के प्रति, पूरे देश के प्रति एक रचनात्मक दृष्टि लेकर चलें तो अच्छा होगा ।’’ उन्होंने कहा, ’’जो जीता है, वही सिकंदर होता है। जीत का कोई विकल्प नहीं हो सकता है … नकारात्मक दृष्टिकोण छोड देंगे तो प्रदेश का भला होगा।’’ योगी ने कहा कि यह देश सकारात्मक दिशा में बढ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यशस्वी नेतृत्व देश को मिल रहा है। भारत का सम्मान बढा है ’’आप किसी देश में चले जाइए, भारत के प्रति सकारात्मक दृष्टि है । विकास और राष्ट्रवाद के विजयी अभियान के लिए प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन है और गुजरात एवं हिमाचल की जनता का भी अभिनंदन है।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऐतिहासिक विजय हासिल की है । लोकतांत्रिक तरीके से भारत में चुनावी प्रक्रिया में भाग लेकर मिलकर हम सब कैसे लोकतंत्र को मजबूती प्रदान कर सकते हैं, ये चुनाव इसके उदाहरण हैं । मुख्यमंत्री ने कहा कि सबकी दृष्टि गुजरात चुनाव पर लगी थी । जो लोग जानना चाहते थे कि विकास के प्रति लोगों का रूझान वैसा ही रहता है या फिर समाज को जाति एवं अन्य किसी प्रकार से बांटने की प्रवृत्ति हावी रहती है, उन्हें जवाब मिल गया है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने देश में आर्थिक सुधार के क्षेत्र में जो प्रभावशाली कदम पिछले तीन वर्ष में उठाये हैं, देश में सर्वत्र उसकी सराहना हुई । गुजरात और हिमाचल की जनता ने जवाब दे दिया है । योगी ने कहा कि नकारात्मक दृष्टि छो़डकर विकास के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना होगा । प्रधानमंत्री इसी बात को बार बार कहते हैं । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम उन लोगों के लिए सबक है, जो राजनीतिक शिष्टाचार भूल चुके हैं और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं । योगी ने विधान भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ’’गुजरात और हिमाचल प्रदेश के परिणाम उनके लिए सबक है, जो राजनीतिक शिष्टाचार भूल गए हैं और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रश्नचिहन लगाने वालों को अब उनका नेतृत्व स्वीकार करना होगा ।’’ उन्होंने कहा, ’’उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से हम मोदी जी और अमित शाह जी को बधाई देते हैं । यह आर्थिक सुधारों की विजय है । मोदी के नेतृत्व ने देश को आर्थिक रूप से स्थापित किया है । जिन्होंने गुजरात मॉडल पर सवाल उठाये थे, उन्हें अब परिणाम देखना चाहिए । यह मोदी जी की नीतियों की विजय है ।’’ कांग्रेस पर प्रहार करते हुए योगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस का ग़ढ माना जाता था, लेकिन वह वहां हार गई। उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस के और कई ग़ढ जीतेगी । जनेऊ दिखाकर राहुल गांधी ने अपनी जातिवादी, विभाजनकारी और नफरत पैदा करने वाली सोच को उजागर किया है ।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download