दिनाकरण द्वारा वीडियो जारी करने पर उठ रहे सवाल

दिनाकरण द्वारा वीडियो जारी करने पर उठ रहे सवाल

चेन्नई। उपचुनाव से ठीक पहले बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का वीडियो सामने आने के बाद इस प्रकार की खबरें आ रही हैं कि एक बार फिर से यह उपचुनाव रद्द किया जा सकता है। हालांकि चुनाव आयोग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बुधवार को ही इस बात के साफ संकेत दे दिए हैं कि आरके नगर सीट पर उपचुनाव के लिए गुरुवार को को होने वाला मतदान किसी भी सूरत में टाला नहीं जाएगा। उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार गत मंगलवार यानी १९ दिसंबर की शाम पांच बजे समाप्त हो गया। इस सीट पर उपचुनाव के दौरान ब़डी मात्रा में नकदी बांटने और मतदाताओं को रिश्वत देकर लुभाने के आरोप विपक्षी द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) एवं अन्य पार्टियों द्वारा लगाए गए हैं। मौजूदा समय में आयोग के सामने कई शिकायतें भी लंबित है। चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें जितनी भी शिकायतें मिली उस पर कार्रवाई की गई। भारतीय निर्वाचन आयोग ने शिकायत मिलने पर दिल्ली से एक एक विशेष अधिकारी को भी यहां भेजा है। मुुख्य चुनाव अधिकारी की टीम के साथ मिलकर सभी शिकायतों की जांच की गई। आायोग की टीम ने पाया कि शिकायत के साथ ठोस सबूत नहीं हैं. फिर भी सुराग मिलने के बाद चुनाव आयोग ने संबंधित अधिकारियों का तबादला किया है।तबादला किए गए अधिकारियों में संयुक्त आयुक्त ज्वाइंट स्तर के एक आला पुलिस अधिकारी सुधाकर भी शामिल है। उनके स्थान पर ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त प्रेम आनंद सिन्हा को प्रभार भी दे दिया गया है। सुधाकर को बिना चुनाव वाली जगह पर भेजा गया है.आयोग के आला अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने शिकायतकर्ता नेताओं की दी गई सामग्री देख ली है। इसमें ऐसा कोई ठोस सबूत नहीं पाया गया जिसकी वजह से मततदान टालने जैसा कदम उठाया जा सके। ज्ञातव्य है कि आयोग की टीम ने अभी तक ३० लाख से ज्यादा नकदी और ब़डी मात्रा में शराब जब्त की है। एहतियाती कार्रवाई के तहत कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। ताकि ऐसा काम कर रहे बाकी लोगों पर दबाव बनाया जा सके। अब चुनाव प्रचार बंद होने के बाद चुनाव आयोग के सूक्ष्म निरीक्षक सक्रिय हो गए हैं। इसके साथ ही चुनाव अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट के तालमेल प्रशिक्षण दिया जा चुका है। बुधवार को ही चुनाव टीमें अपने-अपने मतदान केंद्रों को रवाना हो गई। सुरक्षा के लिए क़ड इंतजाम किए जा चुके हैं ऐसे मेंे इस बात का प्रश्न ही नहीं उठता कि मतदान टाला जाएगा। इसी क्रम में बुधवार को निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर पहुंचते देखा गया। आरके नगर के सभी मतदान क्षेत्रों के भारी संख्या में पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है। ईवीएम मशीनों को क़डी सुरक्षा के बीच मतदान केन्द्रों तक पहुंचा दिया गया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download