आधुनिक तरीके से विकसित होगी केदारपुरी : मोदी
आधुनिक तरीके से विकसित होगी केदारपुरी : मोदी
केदारनाथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पौराणिक धूरि पर आधुनिक केदारपुरी के निर्माण का संकल्प व्यक्त करते हुए उत्तराखंड सरकार से राज्य को ‘ऑर्गेनिक प्रदेश’ के रुप में विकसित करने का आज आह्वान किया।
मोदी ने उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण की पांच परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केदारपुरी का पुनर्निर्माण आधुनिक तरीके से किया जाएगा और इस क्रम में इसके पौराणिक अस्तित्व को यथावत संरक्षित रखने के साथ ही पर्यावरण का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ को आपदा के बाद पुनर्निर्माण का कार्य ‘मुझसे ही करवाना था और आज उन्होंने मुझे यह अवसर दे दिया है। केदारपुरी का निर्माण आधुनिक तरीके से लेकिन परिस्थितिकि अनुकूल किया जाएगा। ताकि पर्यावरण प्रदूषित नहीं हो और केदारनाथ का विकास श्रद्धालुओं की भावना के अनुकूल हो।’
मोदी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से उत्तराखंड को ऑर्गेनिक राज्य के रुप में विकसित करने का आह्वान भी किया।
मोदी ने कहा कि सिक्किम भी हिमालय के क्षेत्र का राज्य है और पूर्ण रुप सेे आर्गेनिक घोषित हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह सपना अब उत्तराखंड सरकार को पूरा करना है और इसके लिए लोगों में जागृति लानी है। इस अवधारणा को अब बदल देना है कि ‘पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती’। इस अवधारणा को उनकी सरकार बदल देगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केदारनाथ में पुनर्निर्माण के बाद यात्रियों की सुविधाओं का पूरा इंतजाम किया जाएगा। यहां 24 घंटे बिजली रहेगी और टेलीफोन और इंटरनेट सुविधा का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि केदारपुरी को पूरी तरह से आधुनिक बनाया जाएगा और उन्हें विश्वास है कि बाबा केदारनाथ के आर्शीवाद से आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर 2022 तक उनका यह संकल्प पूरा हो जाएगा।
मोदी ने इस अवसर पर विधान सभा चुनाव के लिए तैयार गुजरात के लोगों को आज से शुरु हो रहे नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह इस अवसर पर केदारपुरी के नवनिर्माण की आधारशिला रख रहे हैं और इस संकल्प को पूरा करने के लिए बाबा केदारनाथ के साथ ही सबका आशीर्वाद चाहिए।