नगर निकाय चुनाव में योगी अयोध्या से शुरू करेंगे प्रचार

नगर निकाय चुनाव में योगी अयोध्या से शुरू करेंगे प्रचार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निकाय चुनाव में मंगलवार से अयोध्या से प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।नगर निकाय चुनाव को योगी का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है। प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी के शासन काल में यह पहला चुनाव है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव प्रचार के लिए सभी राज्य स्तरीय नेताओं को लगाया है। पार्टी ने नेताओं को भी चुनाव प्रचार के दौरान दूर-दराज इलाकों में जाने के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर लिए जाने की अनुमति भी दे दी है। भाजपा जहां पूरी तैयारी के साथ चुनाव प्रचार में उतर रही है वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस में वैसा उत्साह नहीं है।सपा और बसपा के वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार में नहीं जा रहे हैं जबकि कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव की जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सौंपी है। भाजपा ने सभी १६ महापौर पदों पर जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंकी है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार से अयोध्या से चुनाव प्रचार का शुभारंभ करेंगे। यह पहली बार होगा कि किसी मुख्यमंत्री द्वारा नगर निकाय चुनाव प्रचार में भाग लिया। नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान तीन चरणों में आगामी २२, २६ और २९ नवम्बर को होगा। वोटों की गिनती एक दिसम्बर को होगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जयमल जैन संस्कार शिविर में संतों द्वारा हो रहा है संस्कारों का बीजारोपण जयमल जैन संस्कार शिविर में संतों द्वारा हो रहा है संस्कारों का बीजारोपण
प्रबंधन, अध्यात्म और आजीविका का स्राेत मजबूत करना चाहि
राष्ट्रपति शासन ही समाधान!
पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश मृत पाए गए, हत्या का शक
मुर्शिदाबाद दंगा प्रभावित लोगों के बारे में रिपोर्ट केंद्र को जल्द सौंपी जाएगी: राष्ट्रीय महिला आयोग
वक्फ मुद्दे पर लड़ाई जीतेंगे, ईडी की कार्रवाई से नहीं डरेंगे: मल्लिकार्जुन खरगे
फर्जी किराया समझौते, फर्जी विज्ञापन हेराल्ड मामले में धन शोधन के साधन: भाजपा
तीर्थयात्रा पर जा रहे हैं तो साइबर ठगों के इस पैंतरे से रहें सावधान