आगामी चुनावों के बाद भाजपा शासन से मुक्त होगा राजस्थान : पायलट

आगामी चुनावों के बाद भाजपा शासन से मुक्त होगा राजस्थान : पायलट

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश भाजपा शासन मुक्त हो जाएगा।पायलट ने बुधवार को यहां पत्रकारों से कहा कि प्रदेश के विभिन्न स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस को मिली सफलता इसका प्रमाण है कि राज्य में भाजपा से जनता का मोह भंग हो गया है और अब उसकी उलटी गिनती शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि बा़डमेर में हुए चुनाव परिणामों की घोषणा अभी नही हुई है लेकिन प्रांरभिक सूचना के अनुसार वहां भी कांग्रेस बहुमत हासिल कर चुकी है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी नेताओं ने वर्ष २०१८ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में राजस्थान को भाजपा शासन से मुक्त कराने का सकंल्प लिया है और इसमें पार्टी पूरी तरह से सफल होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर हुई निकायों के चुनाव परिणाम के आधार पर राज्य की भाजपा सरकार शासन करने का अपना नैतिक अधिकार खो चुकी है। उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था किसान आत्महत्या आदि ऐसे कई मुद्दे है जिसमें सरकार लोगों को राहत देने में नाकाम रही है। भाजपा के कांग्रेस मुक्त की तर्ज पर राजस्थान को भाजपा मुक्त करने के संबंध में अपने बयान पर उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस प्रदेश से भाजपा नही बल्कि भाजपा के शासन को मुक्त करने की बात कही है। उन्होने कहा कि कांग्रेस सदैव मजबूत विपक्ष चाहती है और प्रजातंत्र में सत्ता और विपक्ष दोनों की अपनी भूमिका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का देश में मजबूत जनाधार है और भाजपा कभी भी इसे समाप्त करने में सफल नही होगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download