राहुल को अध्यक्ष बनाने के आग्रह का प्रस्ताव पारित

राहुल को अध्यक्ष बनाने के आग्रह का प्रस्ताव पारित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाने के आग्रह का प्रस्ताव पारित करते हुए कहा कि सभी कांग्रेसी पार्टी को नई ऊर्जा देने वाले राहुल को अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर देखना चाहते हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष राज बब्बर ने पीसीसी के नवनिर्वाचित सदस्यों, प्रदेश भर से आए पीसीसी प्रतिनिधियों, जिला एवं शहर अध्यक्षों समेत अनेक वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में राहुल को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। इसका सभी प्रतिनिधियों ने हाथ उठाकर समर्थन किया। बब्बर ने इस मौके पर कहा कि सभी सदस्यों का धर्म और कर्तव्य बनता है कि जिन राहुल ने हम सभी को एक नई ऊर्जा दी है और राहुल गांधी के मूल्यों को आगे ले जाने का कार्य किया है, वे कांग्रेस के अध्यक्ष बनें। हम सभी राहुल की ताकत बनेंगे और उनके नेतृत्व में संघर्ष करेंगे। प्रान्तीय कांग्रेस प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने बताया कि राहुल को पार्टी अध्यक्ष बनाने के आग्रह का प्रस्ताव पार्टी आलाकमान को भेजा जाएगा। इससे पहले, सांसद संजय सिंह, विधायक आराधना मिश्रा, विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह तथा पूर्व मंत्री राजबहादुर ने भी कहा कि राहुल गांधी मजदूरों, किसानों के मसीहा बनकर उभरे हैं, देश को भाजपा शासन से मुक्त करें और प्रजातंत्र को मजबूत करने के लिए कांग्रेस पार्टी की अगुवाई करें।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया
5वीं पीढ़ी के हाइब्रिड सिस्टम के साथ देगी बेजोड़ ड्राइविंग अनुभव
मुरुदेश्वर बीच पर 4 छात्राएं डूबीं, सिद्दरामय्या ने अनुग्रह राशि की घोषणा की
कर्नाटक सरकार ने विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए क्रोन्स के साथ एमओयू किया
विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने सिद्दरामय्या से पूछा- कर्नाटक के लोगों के लिए काम कर रहे हैं या गांधी परिवार के लिए?
कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा या 'आप' अपने दम पर लड़ेगी चुनाव? केजरीवाल ने किया स्पष्ट
बेंगलूरु: स्टाइल और फैशन का शानदार कलेक्शन लेकर आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी
सरकारें इच्छाशक्ति दिखाएं