ईशु के परिवार को मदद के लिए आगे आए रणजीतमल कानूंगा
ईशु के परिवार को मदद के लिए आगे आए रणजीतमल कानूंगा
बेंगलूरु। ‘दक्षिण भारत राष्ट्रमत’ की वेबसाइट पर हमारे पाठक एवं बेंगलूरु के चिरपरिचित समाजसेवी रणजीतमल कानूंगा ने एक समाचार पढ़ा-‘‘मासूम ने मदद के लिए प्रधानमंत्री के लिखा पत्र’’ और समाचार पढ़कर उनका मन द्रवित हो गया। उन्होंने तत्काल ‘दक्षिण भारत’ कार्यालय को मैसेज किया कि प्रधानमंत्री तो बच्ची के मदद करेंगे ही क्योंकि ईशु नामक छह वर्षीय बच्ची के पिता को लंबे इलाज की जरूरत है परन्तु परिवार की स्थिति देखकर लगता है कि इस परिवार के लिए छोटी मोटी मदद भी काफी राहत देने वाली होगी। इसलिए मैं भी अपना दायित्व समझकर कुछ सहयोग करना चाहता हूं। रणजीतमल कानूंगा ने अपनी तरफ से 51 हजार रुपए की मदद भिजवाने की इच्छा व्यक्त की।
- छह वर्षीय ईशु ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सहायता के लिए लिखा पत्र
- ‘दक्षिण भारत’ के पाठक ने कहा, हमारा भी हैै कुछ फर्ज
क्या था समाचार?
पढ़े > मासूम ने मदद के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
कैसे पहुंचाएं मदद?
रणजीतमल कानूंगा एक जागरूक पाठक भी हैं और सामाजिक सेवा के कामों में आगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी तक बच्ची की गुहार पहुंचने में थोड़ा बहुत समय लग सकता है, क्यों न हम अपनी तरफ से एक छोटी पहल करें ताकि उस घर की रोजमर्रा की जरूरतों में तो कुछ मदद मिले। उन्होंने कहा कि ईशु के परिवार तक राशि पहुंचाने की व्यवस्था का दायित्व दक्षिण भारत अखबार लेवे।
हमने डीएम और कमीश्नर से साधा संपर्क
दक्षिण भारत ने सहारनपुर के डीएम पी के पांडे तथा डिविजन के कमीश्नर दीपक अग्रवाल से फोन पर संपर्क साधने का प्रयास किया परन्तु शायद व्यस्ततावश या शनिवार की छुट्टी अथवा अन्य किसी कारण से वे फोन रिसीव नहीं कर पाये हों।
उनके लिए मैसेज छोड़ दिया गया है। पूरा विश्वास है कि उनका फोन आएगा। यदि फोन नहीं आता है और आवश्यकता पड़ी तो मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क साधा जाएगा परन्तु यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यह राशि उस परिवार तक पहुंचे तभी यहां से भिजवाने का प्रबंध किया जाएगा। ‘दक्षिण भारत’ अपने उदारमना पाठक श्री कानूंगा की भावनाओं का सम्मान करता है।
गौरतलब है कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधीश को निर्देश दे दिए हैं कि ईशु के पिता अरुणकुमार के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए।
पढ़े : नन्हीं ईशू की सुन कर पुकार, बीमार पिता का इलाज कराने आई योगी सरकार