नन्हीं ईशू की सुन कर पुकार, बीमार पिता का इलाज कराने आई योगी सरकार
नन्हीं ईशू की सुन कर पुकार, बीमार पिता का इलाज कराने आई योगी सरकार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर की ईशु कुमारी की अपने पिता के इलाज के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई मार्मिक अपील के बाद राज्य सरकार उसके इलाज के लिए आगे आई है।
अलीपुर गांव निवासी ईशु कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मार्मिक पत्र लिखा था जबकि ट्वीटर के जरिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने बीमार पिता अरूण कुमार के इलाज के लिए मदद की गुहार की।पढ़े : मासूम ने मदद के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
ईशु की मार्मिक अपील का संज्ञान लेते हुए योगी ने जिलाधिकारी एवं आयुक्त को ईशु के पिता अरूण कुमार के समुचित इलाज की अविलम्ब व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शनिवार को बताया कि जिला प्रशासन ने ईशु के पिता अरूण कुमार के इलाज के लिए आवश्यक इंतजाम किए हैं। आयुक्त और जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि पीड़ित परिवार से सम्पर्क कर अरूण कुमार के इलाज में होने वाल खर्च का ब्यौरा शासन को उपलब्ध कराए।
उन्होंने बताया ईशु के पिता के इलाज में लगे चिकित्सकों ने इसमें दो लाख रुपए का खर्च होने की जानकारी दी है। इसमें से 50 हजार रुपए रेड क्रास द्वारा दिए जा रहे हैं जबकि एक लाख 50 हजार रुपए मुख्यमंत्री के विवेकाधीन कोष से दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी व्यक्ति के इलाज में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
सोशल मीडिया के जरिये लोगों ने भी ईशु के पिता के इलाज के लिए सरकार से आगे आने की अपील की है। इस ट्वीटर को लाइक करने वालों तथा इस पर टिप्पणी करने वालों की संख्या हजारों में पहुंच गई है। कुछ लोगों ने अपने स्तर पर भी मदद करने का प्रस्ताव किया है।
गौरतलब है कि दक्षिण भारत हिन्दी दैनिक बेंगलूरु के पाठक रणजीतमल कानूंगा ने भी इक्यावन हजार रुपए के सहयोग की पेशकश की है।