स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क

स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क

हैदराबाद। प़डोसी राज्य महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने के बाद राज्य में स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। इस बीमारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को सतर्क कर दिया गया है। राज्य की सीमा से सटे कुछ जिलों में स्वाइन फ्लू के मरीजों में बढोतरी होने के बाद विभाग ने इससे निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी। राज्य महामारी सेल की संयुक्त निदेशक डॉ. जी सुब्बालक्ष्मी ने बताया कि बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की जांच की जाए और जिनमें भी इस बीमारी के लक्षण पाए जाएं उन्हें तुरंत उपचार के लिए पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि अभी हमने सार्वजनिक रूप से कोई सूचना जारी नहीं की है, लेकिन महाराष्ट्र की सीमा से सटे कई जिलों में स्वाइन फ्लू के मरीज मिले हैं जो कि राज्य के लिए चिंता का विषय है इसलिए इस बीमारी से प्रभावी तरीके से निपटना होगा। डॉ. सुब्बालक्ष्मी ने कहा कि हमारा विभाग पूरी तरह से सतर्क है और सभी जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं। हम इससे निपटने के लिए ठीक वैसे ही अभियान शुरू कर रहे हैं जैसा कि वर्ष २०१५ में किया था। डॉ. सुब्बालक्ष्मी ने कहा कि महाराष्ट्र के साथ-साथ राज्य में कुछ स्थानों पर इसके मरीज मिले हैं। पिछले दिनों ही हैदराबाद में एक ४९ वर्षीय गुजराती महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई थी। यह महिला अपने एक रिश्तेदार के यहां रहकर उपचार करा रही थी। हैदराबाद, मेडचल और रंगारेड्डी क्षेत्र जो घनी आबादी वाले हैं वहां पर स्वाइन फ्लू के अधिकांश मामले मिलने की सूचना मिली है। इस वर्ष अभी तक इस बीमारी से १७ लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के ३१ जिलों से अभी तक १५६६ मरीजों की जांच की जा चुकी है। इसके अलावा आदिलाबाद, जयशंकर भूपपाल, कमरेड्डी, कुमूराम भीम, निर्मल, निजामाबाद और मंचेरल जिलों में कुछ मरीज मिले हैं।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'छद्म युद्ध' की चुनौतियां 'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
आर्थिक दृष्टि से अधिक शक्तिशाली भारत अपने दुश्मनों पर और ज्यादा शक्ति के साथ प्रहार कर सकेगा
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'