आमदनी बढ़ाने के लिए आधुनिक कृषि यंत्रों का इस्तेमाल करें किसान
आमदनी बढ़ाने के लिए आधुनिक कृषि यंत्रों का इस्तेमाल करें किसान
जयपुर। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि कृषक आधुनिक कृषि उपकरणों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें ताकि उनकी आमदनी वर्ष २०२२ तक दोगुनी हो जाए।मेघवाल रविवार को जयपुर उपखंड के चौमू में राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के तत्वावधान में आयोजित किसान एवं ऋण वितरण मेले में किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष २०२२ तक किसानों की आमदनी ब़ढाने के लिए सरकार कृषकों को आधुनिक कृषि उपकरणों के साथ-साथ खाद, बीज और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि आमदनी ब़ढाने के लिए छोटे-ब़डे किसान आधुनिक कृषि यंत्रों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। मेघवाल ने चौमू के किसान मेले में मृदा योजना के तहत काश्तकारों को दो करो़ड रुपए का ऋण वितरित किया। मेघवाल ने आधुनिक कृषि उपकरण अंगद मशीन का लोकार्पण करते हुए कहा कि यह उपकरण कृषि के सभी कार्यों के लिए उपयुक्त है। इसका उपयोग कर पैदावार ब़ढाई जा सकती है। अंगद की मदद से खेत की जुताई, बुवाई, सिंचाई, निराई, कीटनाशकों का छि़डकाव और कटाई जैसे कार्य आसानी से किए जा सकते हैं। मेघवाल ने बताया कि इस उपकरण की कीमत एक लाख रुपए है।मरूधरा बैंक के अध्यक्ष एस पी श्रीमाली ने बताया कि बैंक द्वारा ग्रामीणों को अब तक ३१ करो़ड रुपए का ऋण वितरित किया गया है।