इंदिरा गांधी के पैटर्न पर राजनीति नहीं करती भाजपा : अमित शाह

इंदिरा गांधी के पैटर्न पर राजनीति नहीं करती भाजपा : अमित शाह

लखनऊ। गुजरात, बिहार और उत्तर प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर उठ रही अंगुलियों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि उनकी पार्टी या सरकार इंदिरा गांधी के पैटर्न पर राजनीति नहीं करती। तीन दिवसीय लखनऊ दौरे के अंतिम दिन सोमवार को शाह ने संवाददाताओं से कहा कि यदि कोई भाजपा में शामिल होना चाहता है या गठबंधन कर सरकार बनाना चाहता है तो पार्टी उसे क्यों रोकेगी? स्वेच्छा से कोई मिलना चाहता है तो उसका स्वागत है लेकिन एक बात तय है कि भाजपा या उसकी सरकारें इंदिरा गांधी के पैटर्न पर राजनीति नहीं करती।द्मर्‍त्रर्‍प्रय् द्मष्ठ डप्ष्ठमच्णय् फ्ष्ठ द्नय्ज्झ्य् फ्ष्ठ द्मय्त्रय् ज्ह्ठ्ठणक्कय्बिहार में आए राजनीतिक बदलाव में नीतिश कुमार का पक्ष लेते हुए उन्होंने कहा कि कुमार ने किसी को मंत्रिमंडल से निकाला नहीं और न ही कोई दल तो़डा। उन्होंने स्वेच्छा से गठबंधन से अलग होकर भाजपा से नाता जो़डा। इसमें भाजपा या नीतिश कुमार कहां गलत हो गए?द्नय्ज्झ्य् द्मष्ठ ्य·र्ैंफ्र्‍ ख्रध् ·र्ैंह् द्मब्र्‍्र त्रह्ठ्ठणक्कय्गुजरात में कांग्रेस विधायकों को लालच देने के आरोपों को भाजपा अध्यक्ष ने बेबुनियाद बताया और सवाल किया कि बेंगलूरु में तो कांग्रेस की सरकार हैं वहां विधायकों को कमरे में क्यों रखा गया? घूमने क्यों नहीं दिया जा रहा है? शाह ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होने वाले कई नेताओं को चुनाव ल़डवाया गया। वह जनादेश से जनप्रतिनिधि चुने गए। भाजपा ने किसी दल को तो़डकर लोगों को नहीं शामिल किया था। जनता ने शामिल होने वालों को चुनकर उन्हें राजनीतिक मान्यता भी दे दी। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य राज्य में ही बने रहेंगे। उन्होंने मौर्य के केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की अटकलों को सिरे से खारिज किया।द्बष्ठद्यय् द्बह्ख्रर्‍ द्बैं्यॠद्बैंठ्ठध् द्बष्ठ्र ज्य्द्मष्ठ ·र्ैंर्‍ क्वद्धद्यष्ठ्र ख्ध्त्रउन्होंने मोदी मंत्रिमंडल में अपने को शामिल किए जाने संबंधी आ रही खबरों को गलत बताया और कहा कि वर्ष २०१९ तक वह कहीं नहीं जा रहे। संगठन में वह खुश हैं सरकार में शामिल होने का अभी सवाल नहीं उठता। राज्यसभा का चुनाव ल़डने की वजह से उनके मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की अटकलें लगनी शुरु हो गईं थी।उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस राज्य में प्रशासन के राजनीतिकरण को सुधारने में समय लगेगा। कानून-व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए इसी कारण से समय लग रहा है। जल्द ही सब ठीक होगा। उन्होंने कहा कि परिवारवाद और जातिवाद से इस प्रदेश का बहुत नुकसान हो चुका है। गाडी पटरी पर लाने के लिए समय लग रहा है।द्नय्ज्झ्य् प्प्तश्च ु्र्रुींब द्बष्ठ्र ·र्ष्ठैं़त्त्श्न द्बष्ठ्र ्यर्ड्डैंद्य फ्द्य·र्ैंय्द्य द्धद्मय्ॅख्र्‍शाह ने वर्ष २०१९ में केन्द्र की और मजबूत भाजपा तथा सहयोगी दलों की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि विकास और सुशासन के आधार पर जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। वह कह सकते हैं कि मोदी सरकार के विकास और सुशासन की वजह से जनता वर्ष २०१९ में और मजबूत सरकार बनाने को आतुर दिख रही है।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (एनआईए) के सीमा पार से व्यापार बंद करने संबंधी सुझाव पर भारतीय जनता पार्टी सेना और जम्मू कश्मीर सरकार से विचार-विमर्श करने के बाद ही कोई प्रतिक्रिया व्यक्त करेगी। उन्होंने वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) को संघीय ढांचे के अनुरुप ब़डा कदम बताते हुए कहा कि अब एक कर एक राष्ट्र का सिद्धांत पूरा हुआ है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'