कोरोना संक्रमण को हराकर डॉ. मनमोहन सिंह हुए स्वस्थ, एम्स से छुट्टी मिली

कोरोना संक्रमण को हराकर डॉ. मनमोहन सिंह हुए स्वस्थ, एम्स से छुट्टी मिली
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। देश में बड़ी संख्या में लोगों का कोरोना संक्रमण के बाद स्वस्थ होना जारी है। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. मनमोहन सिंह भी शामिल हो गए हैं। डॉ. सिंह कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। उन्होंने वायरस संक्रमण को परास्त कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, डॉ. सिंह कोरोना से उबर गए हैं, इसलिए उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बता दें कि 88 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री को 19 अप्रैल को हल्का बुखार महसूस हुआ था। उनकी जांच की तो वे कोरोना संक्रमित पाए गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।वे हाल में कोरोना टीके की दोनों खुराकें ले चुके हैं। इसके बाद उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ लेकिन इससे उबर गए। विशेषज्ञों का कहना है कोरोना टीका शरीर में इस वायरस के संबंध में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। अगर टीका लगवाने के बाद भी कोई संक्रमित हो जाता है, तो उसके शीघ्र स्वस्थ होने की संभावना ज्यादा होती है, इसलिए बेहिचक टीका लगवाना चाहिए।
About The Author
Related Posts
Latest News
