हार रहा कोरोना, जीत रहा भारत: संक्रमण के नए मामलों की संख्या में आ रही गिरावट

हार रहा कोरोना, जीत रहा भारत: संक्रमण के नए मामलों की संख्या में आ रही गिरावट

हार रहा कोरोना, जीत रहा भारत: संक्रमण के नए मामलों की संख्या में आ रही गिरावट

फोटो स्रोतः PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर भी 9.54 प्रतिशत हो गई है। इसी प्रकार, रोजाना मामलों में गिरावट लगातार 12वें दिन देखी गई है।

Dakshin Bharat at Google News
इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि वर्तमान में 25,86,782 लोगों का कोरोना संबंधी उपचार हो रहा है। यह संख्या कुल मामलों का 9.60 प्रतिशत है। उपचार करा रहे मामलों में यह गिरावट 10 मई के बाद से लगातार देखी जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में लगातार 12वें दिन संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या, सामने आए नए मामलों से अधिक रही है। उसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 3,26,850 लोग उबर गए हैं। इस प्रकार संक्रमण मुक्त हुए लोगों में बढ़ोतरी के बाद यह तादाद 2,40,54,861 हो गई है।

मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कुल 33,25,94,176 नमूनों की जांच की गई है। इनमें 20,58,112 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई है। रोजाना जांच में संक्रमित आने की दर गिरकर 9.54 प्रतिशत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे कोरोना से लड़ाई की दिशा में एक अच्छा संकेत बताया है। उसने कहा कि पिछले 24 घंटे में 1,96,427 नए मामले सामने आए हैं। ऐसा 41 दिनों बाद हुआ है जब दो लाख से कम नए मामले सामने आए हैं।

देश में टीकाकरण भी तेजी से हो रहा है। मंगलवार सुबह सात बजे तक के आंकड़े बताते हैं कि 19,85,38,999 खुराकें दी जा चुकी हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download