राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी को राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित की
राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी को राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित की
नई दिल्ली/भाषा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर शुक्रवार को यहां राजघाट पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। कोविंद और मोदी ने विजय घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके जीवन एवं विचारों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कामना की कि समृद्ध और दयालु भारत बनाने में बापू के आदर्श हमारा मार्गदर्शन करते रहें।President Kovind paid homage to Mahatma Gandhi at Rajghat on #GandhiJayanti pic.twitter.com/CKhSUPJ7wK
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 2, 2020
राजघाट पर कई गणमान्य हस्तियों ने गांधी के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और इस दौरान सर्वधर्म प्रार्थना की गई तथा राष्ट्रपिता के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो’ और ‘रघुपति राघव राजा राम’ गाए गए।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और गजेंद्र सिंह शेखावत तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद समेत कई गणमान्य हस्तियों ने राजघाट में राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी।