वायुसेना दिवस पर प्रधानमंत्री ने देश के वीर योद्धाओं को किया सलाम
On
वायुसेना दिवस पर प्रधानमंत्री ने देश के वीर योद्धाओं को किया सलाम
नई दिल्ली/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को 88वें भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए देश के ‘वीर योद्धाओं’ को सलाम किया और कहा कि राष्ट्र के प्रति उनका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है।
उन्होंने कहा कि वायुसेना के जांबाज न सिर्फ दुश्मनों से भारतीय आसमान की रक्षा करते हैं बल्कि आपदा की स्थिति में मानवता की सेवा में भी बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका का निर्वाह करते हैं।उन्होंने ट्वीट किया, ‘वायुसेना दिवस पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई। आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है।’
भारतीय वायुसेना की स्थापना आठ अक्टूबर, 1932 को की गई थी। वायुसेना आज अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
उच्चतम न्यायालय ने संपत्तियों के विध्वंस पर अखिल भारतीय दिशा-निर्देश जारी किए
13 Nov 2024 11:36:20
Photo: PixaBay