मंत्रिमंडल ने गरीब कल्याण अन्न योजना और भविष्य निधि से जुड़ी सुविधा की अवधि बढ़ाने को मंजूरी दी

मंत्रिमंडल ने गरीब कल्याण अन्न योजना और भविष्य निधि से जुड़ी सुविधा की अवधि बढ़ाने को मंजूरी दी

मंत्रिमंडल ने गरीब कल्याण अन्न योजना और भविष्य निधि से जुड़ी सुविधा की अवधि बढ़ाने को मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

नई दिल्ली/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को पांच महीने के लिए बढ़ाने समेत कई महत्वपूर्ण कदमों को मंजूरी प्रदान की।

Dakshin Bharat at Google News
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक बढ़ाने के साथ ही 100 कर्मचारियों से कम संख्या वाली कंपनियों के कर्मचारियों एवं मालिकों के भविष्य निधि से जुड़े अंशदान को सरकार की ओर से तीन महीने और देने का निर्णय हुआ।

उनके मुताबिक, उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों को तीन मुफ्त सिलेंडर दिए जाने की अवधि को तीन महीने के लिए बढ़ाया गया है तथा 107 शहरों में एक लाख से अधिक छोटे फ्लैट को प्रवासियों मजदूरों को किराये पर देने का भी निर्णय हुआ है।

जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘प्रधानमंत्रीजी ने गरीब कल्याण योजना को नवंबर तक बढ़ाने की घोषणा की थी। आज मंत्रिमंडल ने उसे अमली जामा पहनाया है। जुलाई से लेकर नवंबर तक पांच महीने यह योजना चालू रहेगी। 81 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति पांच किलोग्रोम अनाज और एक किलोग्राम चना हर महीने मिलेगा।’

उन्होंने कहा कि गत तीन महीने में 1.20 करोड़ टन अनाज दिया गया। पांच महीने में 2.03 करोड़ अनाज दिया जाएगा। मंत्री ने कहा, ‘इस योजना का खर्च 1,49,000 करोड़ रुपए है। आजादी के बाद पहली बार ऐसी योजना है कि आठ महीने 81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया गया। दुनिया के किसी देश में इतनी बड़ी योजना नहीं है।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News