भारतीय जवानों से टकराव में चीन का कमांडिंग अफसर भी ढेर!
भारतीय जवानों से टकराव में चीन का कमांडिंग अफसर भी ढेर!
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। गलवान में भारत के साथ धोखाबाजी चीन को बहुत महंगी पड़ी है। चीनी फौजी अपनी नापाक साजिश के तहत हमले के लिए ही आए थे लेकिन भारतीय जवानों ने उनकी कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
भारत के जवाब में जहां 43 चीनी जवानों के हताहत होने की खबरें हैं। वहीं, चीन का कमांडिंग अफसर भी ढेर कर दिया गया। समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है।रिपोर्ट कहती है कि चीनी यूनिट का कमांडिंग अफसर जो दोनों ओर के जवानों की भिड़ंत के समय मौजूद था, इस कार्रवाई में मारा गया। चीनी फौज के लिए यकीनन यह तगड़ा झटका है।
Commanding Officer of Chinese Unit among those killed in face-off with Indian troops in Galwan Valley
Read @ANI Story | https://t.co/BCUyJMYaU0 pic.twitter.com/QDoNyaHCtH
— ANI Digital (@ani_digital) June 17, 2020
सूत्रों के अनुसार, गलवान नदी के पास कई एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर देखे गए हैं। ये इस बात का संकेत करते हैं कि भारतीय जवानों के प्रहार से बड़ी संख्या में चीनी फौजी ढेर हुए हैं।