सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे हालात का जायजा लेने जाएंगे लद्दाख
On
![सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे हालात का जायजा लेने जाएंगे लद्दाख](https://www.dakshinbharat.com/media-webp/2020-06/fd78b95e9aac6a9ea6a5873dab5df5ce1.jpg)
सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे हालात का जायजा लेने जाएंगे लद्दाख
नई दिल्ली/भाषा। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे मंगलवार और बुधवार को लद्दाख का दौरा करेंगे और चीनी सेना के साथ चल रहे छह हफ्ते के गतिरोध पर वहां तैनात कमांडरों के साथ चर्चा करेंगे।
सैन्य सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सैन्य प्रमुख अग्रिम इलाकों का दौरा करेंगे और वहां तैनात सैनिकों के साथ बातचीत करेंगे।जनरल नरवणे का यह दौरा गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने तथा सीमा पर तनाव बढ़ने के एक हफ्ते बाद हो रहा है।
Tags: